आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। पुलिस थाना सदर की एक टीम ने नाके बंदी के दौरान तीन व्यक्तियों को 8.10 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने शहर में गश्त के दौरान लखनपुर के पास नाकेबंदी कर रखी थी। तभी बिलासपुर की ओर से लखनपुर की तरफ आ रही एक कार को रोका गया। कार में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। कार की पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने शीशा को खोलकर कोई वस्तु बाहर सड़क के किनारे झाड़ियों में फेंकी। पुलिस को देख तीनों व्यक्ति घबरा गए। पुलिस ने सड़क किनारे फेंके लिफाफे को जांचा। इसके अंदर से 8.10 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों की पहचान अनिल कुमार, निवासी गांव जबली, डाकघर रघुनाथपुरा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर, लक्ष्मण पटेल, निवासी गांव सारनाथ, जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश और राजेश कुमार, निवासी गांव भरतपुर, डाकघर बामटा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।