आवाज़ ए हिमाचल
टेक्सास। भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने इतिहास रच दिया है। मोनिका सिंह ने हैरिस काउंटी जज के रूप में शपथ ली है। इसके साथ ही वह अमरीका की पहली सिख न्यायाधीश बन गई हैं। मोनिका सिंह का जन्म और पालन-पोषण अमरीका के टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन में हुआ था और अब वह अपने पति और दो बच्चों के साथ बेलेयर में रहती हैं। मोनिका सिंह के पिता 1970 के दशक की शुरुआत में अमेरिका चले गए थे। वह 20 वर्षों से एक ट्रायल वकील के तौर पर काम कर रही थीं। इसके साथ ही वह स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई नागरिक अधिकार संगठनों में शामिल रही हैं।
मोनिका ने शपथ समारोह में कहा, “यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मैं सबसे ज्यादा एच-टाउन का प्रतिनिधित्व करती हूं, इसलिए हम इसके लिए खुश हैं।’ राज्य के पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश, भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश रवि सैंडिल ने समारोह की अध्यक्षता की, जो खचाखच भरे कोर्टरूम में हुआ। रवि सैंडिल ने कहा, ‘यह सिख समुदाय के लिए वास्तव में एक बड़ा क्षण है। मनप्रीत सिर्फ सिखों की ही एंबेसडर नहीं हैं, बल्कि वह सभी वुमेन ऑफ कलर की एंबेसडर हैं।”