चम्बा: राजकीय उच्च विद्यालय करोड़ी में करवाया बाल संसद का चुनाव 

Spread the love

जिया ने अर्चना को 5 मतों से पराजित कर बाल संसद के प्रधानमंत्री पद पर किया कब्जा

आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष ठाकुर, तीसा/चम्बा। जिला चम्बा के राजकीय उच्च विद्यालय करोड़ी में बाल संसद का चुनाव करवाया गया। इस चुनाव प्रक्रिया में विद्यालय के समस्त बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाल संसद के चुनावों में कक्षा आठवीं से अर्चना कुमारी ने व कक्षा नवमी से जिया ने बाल संसद के प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन भरा। इस चुनाव प्रक्रिया में विद्यालय के समस्त बच्चों ने भाग लिया। जिया को 30 मत व अर्चना को 25 मत मिले, जबकि एक मत रद्द किया गया। इस तरह जिया ने अर्चना को 5 मतों से पराजित कर बाल संसद के प्रधानमंत्री पद पर कब्जा किया।

बाल संसद के प्रधानमंत्री ने अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए दक्षरय को उप प्रधानमंत्री कक्षा आठवीं के लताशा को स्वास्थ्य मंत्री आर्यन को खेल मंत्री सुहाना को पुस्तकालय मंत्री कक्षा नवमी के प्रिंस को मिड डे मील मंत्री अर्चना को वित्त मंत्री व शिवकुमार को अनुशासन मंत्री बनाया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बाल संसद की चुनाव प्रक्रिया के दौरान विद्यालय के भाषा अध्यापक देश राज द्वारा बच्चों को पंचायती राज चुनाव प्रणाली विधानसभा चुनाव प्रणाली व संसद के चुनाव प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान छात्रों में से ही पोलिंग एजेंट चुनाव अधिकारी पीठासीन अधिकारी सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए। इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान बच्चों ने चुनाव से संबंधित अनेक पहलुओं को विस्तार से जाना व प्रायोगिक तौर पर इसका ज्ञान हासिल किय।

इस मौके पर पाठशाला के अध्यापक मनिंदर कुमार, भाषा अध्यापक देशराज, कला अध्यापक मनमोहन सिंह, शारीरिक शिक्षक निशा देवी, स्नातक अध्यापक पूजा मनकोटिया, अनुपमा, शास्त्री मोनिका के अलावा विद्यालय के मिड-डे-मील वर्कर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *