आवाज़ ए हिमाचल
25 दिसम्बर। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक कालका से शिमला आने वाली टॉय ट्रेन एडवांस बुक हो चुकी है। हिमदर्शन विस्ताडोम एक्सप्रेस 28 दिसंबर तक के लिए एडवांस बुक है जबकि हॉलीडे स्पेशल 31 दिसंबर तक के लिए बुक हो चुकी है। ऐसे में टॉय ट्रेन के जरिये न्यू ईयर से पहले शिमला आना सैलानियों के लिए फिलहाल संभव नहीं है। कालका-शिमला रेल मार्ग पर सैलानी मनोरम प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सके इसके लिए उत्तर रेलवे ने बीते 16 दिसंबर से पारदर्शी छत वाली हिमदर्शन विस्ताडोम एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया था।
हालांकि शुरुआत में ट्रेन को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन अब ट्रेन आगामी दिनों के लिए एडवांस बुक हो चुकी है। 25 से 28 दिसंबर तक ट्रेन में कोई सीट नहीं है और भारी वेटिंग चल रही है। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नंबर 04515/04516 भी 25 से 31 दिसंबर तक के लिए बुक हो चुकी है। इस गाड़ी में 31 दिसंबर तक के लिए फर्स्ट क्लास, चेयर कार और सेकंड क्लास की सभी सीटें बुक हैं। सीनियर डीसीएम हरि मोहन आईआरटीएस अंबाला मंडल ने बताया कि हिमदर्शन विस्ताडोम एक्सप्रेस सौ फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही है