आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शुक्रवार सुबह शाहपुर बाजार में एक सब्जी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडी को बुलाना पड़ा। जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान के अंदर रखी सब्जी और अन्य सामान जल चुका था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
डोहब निवासी नवीन और अजय ने बताया कि उनकी बाजार शाहपुर में कई साल से सब्जी की दुकान है। वे वीरवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लगी है। जब उन्होंने दुकान में जाकर देखा तो दुकान के अंदर रखी सब्जी और अन्य सामान जलकर राख हो चूका था। आग इतनी ज्यादा थी कि मौके पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण उनका लाखों का नुकसान हो गया है। दुकानदार ने अनुमान लगाया है कि दुकान के अंदर बिजली कि तारें काफी पुरानी और ओपन में थी जिस कारण शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।