आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। आगामी 25 जनवरी बुधवार को पहाड़ी क्षेत्र में सेवा भारती नालागढ़ द्वारा शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी साईं के सहयोग से एक विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों की आंखों के मुफ्त जांच की जाएगी तथा मुफ्त दवाइयां वितरित की जाएगी।
शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी साईं के सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया बसंत पंचमी के अवसर पर 25 जनवरी को साई में साईं सर महादेव मंदिर परिसर में सेवा भारती नालागढ़ के सहयोग से एक विशाल आंखों की जांच का सिविर लगाया जा रहा है जिसमें नव किरण आई हॉस्पिटल नालागढ़ के डॉक्टरों की टीम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक lलोगों की आंखों की बीमारियों की जांच करेंगी तथा लोगों को जरूरतमंद लोगों को दवाई मुफ्त दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिन लोगों को मोतिया के ऑपरेशन की आवश्यकता होगी आयुष्मान कार्ड धारकों के आंखों के ऑपरेशन करके लेंस भी डाले जाएंगे । उन्होंने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया कि वह इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाएं।अधिक जानकारी के।लिए 9418579000 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उस दिन शिव मंदिर साई में बसंत पंचमी उत्सव भी श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है । इस अवसर वृंदावन से विशेष रूप से पधार रही आचार्य नीरजा शरणार्थी जी 2 से ज्ञान अमृत की वर्षा करेंगी। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।