आवाज़ ए हिमाचल
26 अक्टूबर।कोरोना को मात देने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब 20 दिन बाद सोमवार को राज्य सचिवालय पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को रोकने के उपायों पर मंत्रणा की। उसके बाद उन्होंने डीसी, एसपी और सीएमओ के साथ भी यहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
दोपहर बाद वह ओकओवर लौट गए।मुख्यमंत्री करीब 11 बजे सचिवालय आए। स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी सोमवार को सचिवालय में बैठे थे। सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों को बुलाया तथा उनके साथ लंबी मंत्रणा की। इसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची समेत तमाम अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपायों पर चर्चा की।
सीएम ने कई लंबित फाइलें निपटाईं। उन्होंने मंगलवार को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में भी चर्चा की। इसके एजेंडों पर चर्चा की। सीएम के सचिवालय आने के बाद यहां अधिकारियों और कर्मचारियों में भी खूब हलचल रही। मुख्यमंत्री की पिछले सप्ताह कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। करीब बीस दिन बाद सीएम सचिवालय आए।