आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के कैंथली गांव में बुधवार को जानलेवा हमला कर एक महिला की हत्या और पिता समेत पांच लोगों को घायल करने के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को उसके पांव पर गोली चलानी पड़ी। गुरुवार को आत्मसमर्पण न करने पर फरार हत्यारोपी पर पुलिस ने गोली चलाकर घायल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस टीम बनाई और ग्रामीणों ने भी साथ दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने बुधवार को अपने पिता चतरो पर झगड़े के दौरान कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। लहूलुहान आरोपी को बचाने आई गांव की गीता देवी, रितु, ओमप्रकाश, विपिन, कमला पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।गंभीर घायल रितु को टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गीता देवी को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या के आरोप में धारा 302 के अलावा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने वारदात के लिए इस्तेमाल तेजधार हथियार कुल्हाड़ी भी कब्जे में ले ली है। इससे पहले आरोपी की धरपकड़ के लिए जहां पुलिस टीम पूरी रात जुटी रही, वहीं दूसरी तरफ एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना, एसपी चंबा अरूल कुमार, एएसपी रमन शर्मा, डीएसपी शेर सिंह मौके पर मौजूद रहे। डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि वीरवार को आरोपी के जंगल में होने की खबर मिलते ही पुलिस और ग्रामीण उसे पकड़ने पहुंचे तो आरोपी ने हथियार से उन पर भी वार करना शुरू कर दिया, जिसमें वे बाल-बाल बचे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के लिए योजना तैयार कर उसके पांव पर गोली दागी, जिससे घायल हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया।