आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, चम्बा। ककीयां डेवलपमेंट युथ क्लब ने वन विभाग के साथ मिलकर एक मोहिम शरू की है, जिसका नाम “जन्मदिन के नाम दो वृक्ष” रखा गया है। आज इस मोहिम का DFO अमित शर्मा के द्वारा इस मोहिम का शुभारम्भ किया गया। ककीयां डेवलपमेंट युथ क्लब के सचिव ने कहा की आए दिन वनो की कटाई हो रही है, लेकिन कटे गए वृक्ष के स्थान पर नए पौधे नहीं लागाए जा रहे और हमारा पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। हमारे पर्यावरण के लिए एक अच्छा संदेश नहीं है। इसी को देख कर चम्बा में एक नई पहल शरू की गई है। अगर किसी का जन्मदिन या किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसे युथ क्लब के द्वारा मुफ्त में पौधे मोहिया करवाए जाएंगे। अभिषेक ने सभी चम्बा वासियों से अनुरोध किया कि इस मोहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि हम अपने पर्यावरण को बचा सकें।
इस मोके पर अभिषेक, अजय (जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक) कुलदीप, सुशील ठाकर (युवक मंडल कुटी) उपस्थित रहे।