हिमाचल: प्रशिक्षण के लिए बैंकॉक जाएंगे नौणी विश्वविद्यालय के 32 विद्यार्थी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सोलन। स्नातक छात्रों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने की दिशा में कदम उठाते हुए नौणी विवि 32 बीएससी छात्रों को प्रतिष्ठित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बैंकॉक में एक महीने के पूर्ण प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजेगा। विवि के छात्र एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के खाद्य, कृषि और जैव संसाधन विभाग में बागवानी और वानिकी के सतत विकास की ओर तकनीकी प्रगति विषय का हिस्सा बनेंगे। नौणी में मुख्य परिसर के दो कॉलेजों और हमीरपुर के नेरी में स्थित घटक कॉलेज के कुल 32 छात्र, जिसमें 16-16 छात्र बागवानी और वानिकी विषयों से होंगे, इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। नौणी विवि के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए भेजने के लिए आईसीएआर से मंजूरी मिल गई है।

विश्वविद्यालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। चयनित छात्रों को 12 जनवरी से शुरू होने वाले कार्यक्रम के लिए एक महीने की अवधि के लिए एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में विशेष छात्रों के रूप में प्रवेश दिया जाएगा। आईडीपी के प्रधान अन्वेषक डॉ. केके रैना ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और सभी छात्र 9 जनवरी को बैंकॉक के लिए रवाना होंगे।

इन विद्यार्थियों का हुआ है चयन

आर्ची मिश्रा, मुस्कान ठाकुर, कृतिका राणा, अदिति अग्रवाल, अक्षिता शर्मा, भाव्या भलैक, अंकिता कश्यप, आरुषि, स्पर्धा शर्मा, इकरा फातिमा, महिमा ठाकुर, सागरिका काल्टा, सेलिना नय्यर, पारुल शर्मा, सेजल मलिक, रजत, विकास ठाकुर, अनुभव पठानिया, मुस्कान, रुचिका शर्मा, सपना शर्मा, मुग्धा अवस्थी, अमीषा ठाकुर, रीत कौंडल, कलश, प्रिया ठाकुर, शाहना खान, उज्ज्वल सैनी, पल्लवी, रूपल, किरण कुमारी और श्रेया शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *