आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। दून क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटीवाला, प्रैस क्लब बद्दी और सर्व सहायता संगठन के युवाओं की पीजीआई लंगर सेवा कमेटी ने जरूरतमंदों को पीजीआई चंडीगढ़ के अंदर और बाहर गर्म कम्बल व गर्मवस्त्र बांटकर पहुंचाई राहत और किया नए साल का शुभआगमन किया।
ग्रामपंचायत बरोटीवाला के प्रधान हंसराज व पूर्व प्रधान राम रतन व बीडीसी सुदामा ने हरी झंडी व गर्म कम्बल देकर पीजीआई लँगर सेवा कमेटी की गाड़ी को रवाना किया। प्रधान हंसराज ने बताया कि पीजीआई लँगर सेवा कमेटी काफी वर्षों से समाज की भलाई के कार्य कर रही है । कमेटी हर साल के अंत मे बरोटीवाला पँचायत में गर्म वस्त्र व कम्बल राहत सेवा के नाम से अभियान चलाती व काफी दानी लोग लँगर सेवा कमेटी को कम्बल दान करते है।
बीडीसी सुदामा ने बताया कि लोगों के अंदर सहयोग व पुण्य का भाव जगाने का बहुत ही सुन्दर प्रयास कमेटी करती है जिसमें हर साल इन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है, हम सभी पँचायत प्रतिनिधि भविष्य में भी जितना हो सकता है इस कमेटी की सहयोग करेंगे। कमेटी सदस्य संजीव कुमार व शिव कुमार व सौरभ ने बताया कि पीजीआई लँगर सेवा कमेटी का उद्देश्य हर तरह से समाज का भला करना है। आज दिसम्बर व जनवरी महीने जब लोग घरों में गर्म चादर व दो दो कम्बल रजाई ओढ़कर भी कहते हैं कि बहुत ठंड है तो ऐसे में पीजीआई चंडीगढ़ में बाहर लोगों की हालात देख रौंगटे खड़े होते हैं आखिर इतनी सर्द रात में ये लोग कैसे अपने मरीज का साथ दे रहे हैं, हम धन्यवादी है सभी दानी सज्जनों से की हर प्रयास में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें, ताकि और भी अधिक लोगों का भला किया जा सके।
उधर सर्व सहायता संगठन ने अस्पतालों में हजारों मरीजों को कंबल दिए। आज के समय में जहां नववर्ष लोग होटलों में पार्टियां करके मनाते हैं। वहीं सर्व सहायता संगठन ने अपनी टीम एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से अन्य अस्पतालों में पूरी रात जरूरतमंदों तक पहुंचाए कंबल की सेवा और और इस कथन को पूरा करने में अपना भरसक प्रयास किया के सर्दी के कारण किसी को भी अपनी जान न गवानी पड़े पिछले काफी वर्षों से हर वर्ष 31 दिसंबर रात्रि वितरित करते हैं। कंबल एवं यह संगठन मानव सेवा के लिए हर तरह से दिन रात मेहनत करके जुटा हुआ है, ताकि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सके। संगठन के अध्यक्ष ने कहा जिन संस्थाओं एवं समाजसेवी सदस्यों ने हमें इस नेक कार्य के लिए अपना सहयोग दिया हम सभी का तह दिल से आभार व्यक्त करता है सर्व सहायता संगठन परिवार हम सब इस परिवार का हिस्सा है। हम सबका एक लक्ष्य होना चाहिए कि हमें अपने जीवन में किसी न किसी माध्यम से किसी जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए अपने लिए तो सभी जीते हैं कुछ समय हमें दूसरों के लिए भी निकालना चाहिए।