आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रांगण में सोमवार को नव वर्ष पर परीक्षार्थियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम, कल्चर प्रोग्राम, तथा अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उधर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समूह अनुदेशक मुकेश कौशल ने भी इस दौरान प्रधानाचार्य महोदय का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर पढ़ाई के साथ इस प्रकार के प्रोग्राम बच्चों के मार्गदर्शन के लिए बहुत जरूरी हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय अधीक्षक चैन सिंह राणा तथा समूह अनुदेशक नीलम रानी, विनोद पटियाल, मनोज ठाकुर ने भी प्रधानाचार्य तथा बच्चों का नववर्ष पर बधाई दी। इस मौके पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक वर्ग ने भी बच्चों के साथ नव वर्ष का जश्न मनाया रो उन्हें शुभकामनाएं दी।