आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश में छह महीने के शिशु समेत तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है।वहीं गुरुवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 279 नए मामले आए हैं। मंडी 100, कांगड़ा 45, सोलन 46, हमीरपुर 29, चंबा 26, शिमला 19, सिरमौर 9, कुल्लू 3 और किन्नौर में 2 नए केस आए हैं।टांडा मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को बैजनाथ क्षेत्र के 76 वर्षीय बुजुर्ग और बेहरा अंब की 60 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में छह महीने के शिशु की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं बच्चे की मां भी पॉजिटिव है।
जानकारी के अनुसार मृतक शिशु को किन्नौर से इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया था। बच्चे के दिल में छेद था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जब बच्चे का कोरोना टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की पुष्टि की है। जोगिंद्रनगर, सरकाघाट और करसोग उपमंडल एक बार फिर कोरोना हॉट स्पॉट बन गए हैं।