बैठक में सर्वसम्मति से लिया फैसला
आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। अन्नपूर्णा मैनेजमेंट कमेटी की एक अहम बैठक हुई, जिसमें नववर्ष 2023 के आगमन पर अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा प्रातः के समय क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को नाश्ते की प्रसाद सेवा शुरू करने का फैसला सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने रविवार पहली जनवरी 2023 से नाश्ते की प्रसाद सेवा आरम्भ करने पर सहमति जताई। समिति के अध्यक्ष सतीश बंसल ने बताया कि बैठक में यह भी फैसला किया गया है कि प्रातः के समय 8.30 बजे से नाश्ते के प्रसाद का वितरण शुरू किया जाएगा। समिति द्वारा सभी के सहयोग एवं समर्थन से जून 2018 से निरंतर दोपहर का भोजन प्रसाद के रूप में तीमारदारों को वितरित किया जा रहा है। इस प्रकल्प की सफलता के लिए समिति की ओर से सभी सदस्यों का दिल की गहराईयों से हार्दिक आभार व्यक्त किया। समिति ने दोपहर के भोजन के बाद अब तीमारदारों की सुविधा के लिए प्रतिदिन सुबह के समय नाश्ते का प्रसाद प्रतिदिन वितरित करने का निर्णय लिया है। सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि सभी का सक्रिय सहयोग एवं भरपूर समर्थन इस पुण्य कार्य के लिए अवश्य मिलेगा।
इस प्रसाद की सेवा देने का इच्छुक कोई भी हमारा बहन/भाई नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर अपनी बुकिंग करवा सकता है।