सिहोटू पंचायत में पटवार सर्किल को डी-नोटिफाई करने पर ग्रामवासी उग्र

Spread the love

 ग्रामवासियों ने प्रदेश सरकार से इसे पुन: बहाल करने की उठाई मांग

आवाज ए शाहपुर।

प्रवीण कुमार, भवारना। विकासखंड भेडू महादेव के तहत पड़ने वाली पंचायत सिहोटू में खुले पटवार सर्किल को प्रदेश सरकार द्वारा डी-नोटिफाई करने पर पंचायतवासी उग्र हो गए हैं। इसी के तहत सोमवार को पंचायत भवन के प्रांगण में सभी गांववासियों ने प्रदेश सरकार से इसे पुन: बहाल करने की मांग उठाई है।

बता दें कि ग्राम पंचायत सिहोटू को पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा 20 मई, 2022 को जारी अधिसूचना के अंतर्गत उपमंडल धीरा से जोड़ा गया था, जबकि इससे पहले ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले चार राजस्व महाल उप तहसील सुलह, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय पालमपुर के अधीन के आते थे। पंंचायत की जनता को उस समय अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिए 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय करके जाना पड़ता था। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने ग्रामवासियों को इस समस्या से निजात दिलवाने के उद्देश्य से प्रयास शुरू किया और ग्राम पंचायत सिहोटू के अंतर्गत आने वाले महाल सिहोटू बुहला, सिहोटू उपरला, डंडेसर एवं मलोग को पटवार सर्किल वोदा से अलग करवाकर पंचायत के लिए एक नया पटवार सर्किल सिहोटू सर्जित करवाया, जिसे 2 किलोमीटर दूर सथित तहसील धीरा से जोड़ा गया था, लेकिन नवनिवार्चित सरकार ने इस पटवार सर्किल को डी-नोटिफाई कर दिया है।

 इस संबंध में ग्राम पंचायत सिहोटू की प्रधान पंकज कुमारी, उप प्रधान किशोरी लाल, पूर्व प्रधान अमर पाल, पूर्व उप प्रधान तिरलोक चंद, मदन लाल, प्रताप चंद, बिहारी लाल, पवन कुमार, आर्किटेक्ट अमर सिंह, मलका देवी, सुमना देवी, रीता देवी, लता देवी, रेणु वाला आदि ने इस पटवार सर्किल को फिर से बहाल करने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *