आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने विधायक जयराम ठाकुर को विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी है। इससे पहले जयराम ठाकुर को राज्य में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से जयराम ठाकुर को नेता चुने जाने के बाद उन्होंने कहा था कि, बीजेपी परिवार की हर जिम्मेदारी को प्राथमिकता से निभाना हमारी प्रतिबद्धता है।
जयराम ठाकुर ने कहा था कि, बीजेपी विधायक दल के नेता के तौर पर मुझे जिम्मेदारी सौंपने के लिए बीजेपी के समस्त विधायकों और पदाधिकारियों का हार्दिक आभार, निश्चित तौर पर आप सभी के सहयोग और स्नेह के साथ मैं इस दायित्व को प्राथमिकता से निभाऊंगा। हम विधानसभा के अंदर और बाहर जनता की आवाज को मजबूती के साथ उठाएंगे।
गौरतलब है कि, 2022 के विधानसभा चुनाव में राज्य में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। हिमाचल चुनाव में इस बार कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब रही है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनके शपथ ग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। कांग्रेस ने हिमाचल की 68 विधानसभा सीट में से 40 सीट पर जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को हुआ था और वाटों की गिनती 8 दिसंबर को हुई थी।