उधमपुर के बसंतगढ़ में 15 किलो IED बरामद, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

उधमपुर। जम्मू संभाग के जिला उधमपुर के दूर-दराज क्षेत्र बसंतगढ़ में करीब 15 किलोग्राम आईईडी व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान भी चलाया। विस्फोटक सामग्री काफी पुरानी बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।

पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों ने जम्मू संभाग में आतंकी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। खासकर आईईडी से हमले की लगातार साजिशें रची जा रही हैं। सुरक्षाबल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते आतंकी साजिशों को लगातार विफल किया जा रहा है। पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मिलकर इस साल अब तक पूरे जम्मू संभाग में करीब 40 आईईडी बरामद की हैं, जिससे बड़े हमलों को टाला गया है। पिछले साल की तुलना में जम्मू संभाग में 3 गुना अधिक आईईडी हमलों की कोशिश हुई।

जानकारी के अनुसार, इस साल जम्मू संभाग में उधमुर में 3 आईईडी हमले, कटड़ा में एक, रामबन में 5 आईईडी हमले एवं करने का प्रयास, राजोरी में 5, पुंछ में 6, जम्मू जिले में 14, कठुआ जिले में 6, सांबा जिले में 4, डोडा जिल में 2, किश्तवाड़ में 2, रियासी जिले में 2 आतंकी साजिशें व हमले हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *