आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर
25 दिसंबर।राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।डॉक्टर पीएल भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिविर का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा स्वयंसेवीयों द्वारा सरस्वती वंदना गाकर की गई। स्वयंसेवीयों ने एनएसएस गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अलका ने स्वागत संबोधन में सभी का स्वागत किया और अगले सात दिनों तक होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।मुख्यतिथि डॉ पीएल भाटिया ने अपने संबोधन में समाजसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवीयों को पूरी लगन और निष्ठा से समाज के पिछड़े तबके के उत्थान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवीयों द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न भागों की सफाई की गई। इस समारोह में प्रोफेसर सीमा ओहरी, प्रोफेसर यजुवेंद्र गिरी व स्टाफ के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।