आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। महाराणा प्रताप पब्लिक विद्यालय सिहुवां (शाहपुर) में शनिवार को तुलसी पूजन के साथ क्रिसमस डे धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य शालिनी राणा ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ तुलसी पूजन के साथ किया गया। तुलसी एक औषधिय पौधा होने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है तथा भारतीय परंपरा व शास्त्रों में इसे लक्ष्मी मां का रूप माना गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने क्रिसमस ट्री को डेकोरेट किया व पोएम रिसाइट की। वहीं कुछ बच्चे सैंटा बनकर विद्यालय आए थे। नन्हे मुन्ने बच्चे इस ड्रेस में बहुत ही सुंदर नजर आ रहे थे। कक्षा फर्स्ट टू फिफ्थ तक के बच्चों ने उसके पौधों के पत्तों को स्क्रैप बुक में पेस्ट किया और उनके गुणों बारे में लिखा। साथ ही बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पत्तों से डिस्पोजल प्लेट व गिलास बनाए तथा कक्षा नौवीं से पल्स वन तक के बच्चों ने सैलेड डेकोरेशन में भाग लिया।
ये भी पढ़ें:- चम्बा: हटली में वेस्ट प्रोसेसिंग की फैक्ट्री जलकर राख; दो मजदूर लापता, तीन को बचाया
प्रधानाचार्य ने बताया कि इन सभी गतिविधियों को करवाने का लक्ष्य बच्चों को अपने पर्यावरण में पाए जाने वाले विभिन्न औषधीय तत्वों से भरपूर पौधों से अवगत करवाना और बच्चों का पेड़ पौधों के प्रति रुझान बढ़ाना था। इसके साथ सलाद डेकोरेशन में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य घरेलू कार्य में उनके कौशल को बढ़ाना व रुचि को पैदा करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल एसएस राणा ने विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों को मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर अन्य शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को तुलसी पूजन व क्रिसमस की बधाई दी और उन्हें विद्यालय में होने वाली गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया।