केलंग-मराली मंदिर में टेका माथा, जनता से बोले– मैं डाकिए की तरह आपका सेवक हूँ
आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धारकंडी। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर से नवनिर्वाचित कांग्रेस केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार को धारकंडी के बोह क्षेत्र में पड़ते गांव गडघून में पहुंचकर प्रसिद्ध केलंग-मराली मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी व बेटी सहित सैकड़ों समर्थकों ने भी मंदिर में माथा टेका। इससे पहले जनता ने जगह-जगह भनाला, वासा, तल दारिणी, बंगला, रिडकमार, रुलहेड, बोह में बैंड बाजों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने झुककर लोगों का आभार व्यक्त किया। जब वे जनता को संबोधित कर रहे थे तो उनकी आँखों में आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि यह केलंग-मराली, स्वर्गदूवारी, तल माता, ख़बरू महादेव की कृपा है कि मुझे इस काबिल समझकर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने इतना भारी समर्थन देकर चुना।
उन्होंने कहा कि मैं डाकिए की तरह आपका सेवक हूँ। गडघून से ख़बरू तक रास्ते को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। मोबाइल नेटवर्क से वंचित गांब गडघूंन के लिए जल्द ही टॉवर लगाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। ख़बरू शिवधाम को इको टूरिज़्म के तहत विकसित किया जाएगा। केलंग मराली मंदिर में विधायक की पहली सैलरी के पैसे से रेलिंग लगाई जाएगी। ख़बरू ट्रेक को विकसित करने के लिए 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने अधकारियों को निर्देश देते हुए कहा जैसे में जनता का फोन उठाता हूँ या कॉल बैक करता हूँ ठीक उसी तरह अधिकारी भी जनता के टच में रहें। भ्र्ष्टाचार विल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा अगर कोई पकड़ा गया तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा, चंगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. सुरजन सिंह, डिप्टी डायरेक्ट हॉर्टिकल्चर, डीएफओ संजीव कुमार, वीओ केहर सिंह, बन रक्षक मिलाप चंद, रविन्द्र कुमार, एसडीओ लोकनिर्माण विभाग उपमंडल रिडकमार भारती भूषण, जेई करनैल सिंह, मोहिंदर सिंह, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, ओम चंद, सपना देवी, पपू राम, नंद लाल, जोधा राम, प्रसिद्ध साहित्यकार प्रताप जरियाल, निर्मल सिंह, राजेन्द्र कुमार, शशि पाल, मीडिया प्रभारी कांग्रेस विनय कुमार, मिंटा सिंह, उत्तम चंद, केवल सिंह, अंग्रेज सिंह सहित पुलिस प्रशाशन दारिणी चौकी का स्टाफ मौजूद रहा।