आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में वीरवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय द्वारा गठित चार सदस्यीय निरीक्षण समिति ने निरीक्षण किया। समिति के सदस्यों में डॉ. अक्षय कुमार, विषय विशेषज्ञ राकेश कुमार शर्मा व डॉ. जगदीप वर्मा और राजकीय महाविद्यालय लंज के प्राचार्य डॉ. वेद पटियाल ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
चार सदस्यीय निरीक्षण समिति ने महाविद्यालय की अधोसरंचना व अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में यथा रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान की प्रयोगशालाओं एवं स्टॉक रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही वाणिज्य एवं कंप्यूटर विज्ञान की प्रयोगशालाओं का भी निरीक्षण किया। सदस्यों ने महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ विषय सम्बन्धित चर्चा की, साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी ली। महाविद्यालय प्राचार्य राकेश पठानिया ने बताया कि चार सदस्यीय टीम ने सुझाव दिया है कि महाविद्यालय के भवन का निर्माण किया जाए साथ ही महाविद्यालय के पुस्तकालय का विस्तार किया जाए। समिति द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट आगामी कार्यवाही हेतु सरदार पटेल विश्वविद्यालय को प्रेषित की जाएगी।