आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, शाहपुर। आरबी हिमालयन बीट्स के बैनर तले निर्माता सुलक्षणा भारद्वाज व् निर्देशक संजीव भारद्वाज के द्वारा ‘विरह’ गाने का विमोचन ‘सुन्नी भुंकू ‘व् गधेरन फिल्म के निर्देशक मनोज चौहान व सत्या साई सेवा संस्थान से जुड़े पीएस भारद्वाज के द्वारा धर्मशाला में किया गया।
इस गीत को मुंबई में थिएटर अभिनेता रह चुके संजीव भारद्वाज ने लिखा व गाया है। ये गीत भारतीय सेना में तैनात जवान के परिवार की व्यथा पर आधारित है कि जब कोई जवान सेवा में होता है और युद्ध या किसी आपात स्थिति में जब अपने घर पर नहीं आ पाता तो उसके परिवार के ऊपर क्या गुज़रती है। गीत को संगीतबद्ध हिमाचल के जाने-माने संगीतकार सुरेंदर नेगी के द्वारा बहुत ही मधुरता से किया गया है। गाने का फिल्मांकन धर्मशाला, खज्जियार व पालमपुर की सूंदर वादियों में किया गया है। इस गाने को आरबी हिमालयन बीट्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इस गीत में भूमिकाएं इस प्रकार है :-
गायक व गीतकार – संजीव भरद्वाज।
संगीतकार – सुरेंदर नेगी।
चित्रांकन – अनमोल शर्मा।
निर्देशक – संजीव भारद्वाज।
निर्माता – सुलक्षणा भारद्वाज।
अभिनेता – सुलक्षणा भारद्वाज, संजीव भारद्वाज, जी आर कपूर, आशा कपूर व सुनील चौहान।