केवल पठानिया बोले,अब कमरे में नहीं फील्ड में होगी विकासात्मक कार्य की समीक्षा,कई अधिकारियों की लगी क्लास

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

20 दिसंबर।शाहपुर के नवनिर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया विकासात्मक योजनाओं को लेकर एक्शन मोड़ पर आ गए है।केवल पठानिया ने मंगलवार को मिनी सचिवालय में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो को लेकर फीडबैक लिया।बैठक के दौरान केवल पठानिया पूरी फॉम में दिखे।पठानिया ने शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए जहां कर्मचारियों व अधिकारियों का धन्यवाद जताया वहीं बैठक में बिना तैयारी आए कई अधिकारियों को क्लास भी लगा दी।केवल ने यह भी साफ किया कि अधिकारियों को अब हबा में बातें करने की बजाए न सिर्फ धरातल पर उतरना होगा,बल्कि अपने विभाग से सबंधित योजनाओं को लेकर अपडेट भी होना होगा।उन्होंने अधिकारियों को यह भी साफ कर दिया कि अब उन्हें कार्यालय में बैठने की बजाए फील्ड में उतरना होगा तथा वे खुद अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वार्ड स्तर पर दौरा कर विकास कार्य की समीक्षा करेंगे।विधायक ने जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत बजट को अन्य जगह खर्च करने पर लताड़ भी लगाई।उन्होंने कहा कि शाहपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है तथा इसके लिए धरातल पर काम करना होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार आमजन की सुविधा के अनुरूप व्यवस्थाओं के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए सभी विभाग लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। शाहपुर की जनता ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजा है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी सेवा भाव से कार्य करेंगें। उन्होंने कहा कि शाहपुर में भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इन्हें निर्धारित समय में पूरा किया जाए।बैठक में उन्होंने जलशक्ति, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि एवं बागवानी, पुलिस, बिजली व राजस्व इत्यादि विभागों द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।मिनी सचिवालय में आने पर शाहपुर के एसडीएम डॉ मुरारी उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ मुरारी, डीएसपी शाहपुर, अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन, डीएफओ संजीव शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति, लोक निर्माण तथा विद्युत विभाग, बीएमओ शाहपुर, तहसीलदार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणा व मीडिया प्रभारी विनय के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *