आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। केंद्रीय शहरी आवास मंत्री कौशल किशोर ने राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी को सदन में बताया कि शिमला शहर की जल आपूर्ति योजना के लिए विश्व बैंक ने 200 मिलियन अमरीकी डॉलर की वित्तीय सहायता मंजूर की है।
उन्होंने कहा कि यह राशि दो भागों में स्वीकृत की गई है, जिसके अंतर्गत विकास निति ऋण 40 मिलियन डॉलर और परिणाम हेतु कार्यक्रम के लिए 160 मिलियन अमरीकी डॉलर की धनराशि स्वीकृत की गई है। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित शिमला जल आपूर्ति योजना को वर्ष 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत शिमला शहर की मौजूदा जल आपूर्ति प्रणाली योजना के सुधार के लिए 76.03 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाएं शुरू की गई हैं।