शाहपुर में ओपन जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, भाली ने वोह को 10 रन से हराया 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में शनिवार को जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के मौके पर मुख्यातिथि के रूप में खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष विपुल पटाकू ने शिरकत की। उनके साथ अखिल पठानिया युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शाहपुर और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लक्की भी उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट का आयोजन युवा क्लव शाहपुर की ओर से किया जा रहा है। ये टूर्नामेंट लगभग 20 दिन चलेगा। टुर्नामेंट में भाग लेने के लिए अब तक 21 टीमें आवेदन कर चुकी हैं।

टूर्नामेंट के पहले दिन पहली मैच भाली और वोह की टीम के बीच हुआ, जिसमें भाली की टीम ने वोह को 10 रन से शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच भाली टीम के साहिल कुमार रहे, जिन्होंने 92 रन की पारी खेली। अंत विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मैच के अंत में मुख्यातिथि विपुल पटाकू ने युवा क्लब शाहपुर को सहयोग के रूप में 3100 रुपये दिए।

युवा क्लव शाहपुर के सदस्य रोहित, हनी, भानू, शुभम,आदि ने बताया इस टूर्नामें में जिले की कोई भी टीम भाग ले सकती है। टूर्नामेंट की एंट्री फीस 1500 रु रखी गई है। ये टूर्नामेंट करीब 20 दिन तक चलेगा। तब तक कोई भी टीम आवेदन कर सकती है। एक दिन में 2 मैच ही करवाए जा सकेंगे। विनर टीम को 5100 रुपये और रनर टीम को 3100 रुपये सहित ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि अगर खेलते हुई किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उसके लिए खिलाड़ी जिम्मेदार होंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 70184-08092 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *