आवाज़ ए हिमाचल
इंदौरा। हिमाचल प्रदेश के विकास खंड इंदौरा के अंतर्गत पंचायत भोग्रवां के गांव मलाल में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। शुरुआती जांच के अनुसार युवक गेहूं को पानी लगाने गया था। इस दौरान अचानक करंट लगने से उसकी जान चली गई। युवक की पहचान रमन कुमार (31) पुत्र किशोरी लाल गांव मलाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। रमन घर में बड़ा था, जो पिता के साथ परिवार का खर्चा चलाने के लिए दिहाड़ी लगाता था। रमन अपने पीछे माता-पिता और दो छोटे भाइयों को छोड़ गया है।
जानकारी केअनुसार युवक सुबह घर से दिहाड़ी लगाने निकला था। इस दौरान गेहूं की फसल को पानी लगाते समय अचानक करंट लग गया। युवक करंट लगने से मोटर के अंदर बेहोश पड़ा था। जमीन मालिक का बेटा जब मोटर के अंदर गया तो युवक को बेहोश पाया। वह घर से गाड़ी मंगवाकर युवक को घर लेकर आ गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
एसएचओ इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि फोन के माध्यम से उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। इसके बाद टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया गया है।