रिटायर आईएएस गोपाल शर्मा होंगे सीएम सुक्खू के ओएसडी, अधिसूचना जारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऑफिसर स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) रिटायर आईएएस अधिकारी गोपाल शर्मा होंगे। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। गोपाल शर्मा नादौन में एसडीएम और हमीरपुर में एसी टू डीसी रह चुके हैं। काबिल अफसरों में गिने जाने वाले गोपाल शर्मा 31 जनवरी 2020 को रिटायर हुए थे। अर्की के रहने वाले गोपाल शर्मा 2009 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गोपाल शर्मा राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक थे।

बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने हमीरपुर के सुनील शर्मा को मुख्यमंत्री सुक्खू का पॉलिटिकल एडवाइजर नियुक्त किया है। सुनील शर्मा को कैबिनेट मिनिस्टर का रैंक दिया गया है। राज्य के चीफ सेक्रेटरी RD धीमान ने इससे जुड़े आदेश जारी किए। उधर, रिटायर्ड HAS अधिकारी धनबीर ठाकुर को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का OSD लगाया गया। धनबीर ठाकुर मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के तहत आते नगरवीं गांव के रहने वाले हैं। राज्य के चीफ सेक्रेटरी RD धीमान ने इससे जुड़े आदेश जारी किए। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान को मुख्यमंत्री का प्रधान मीडिया सलाहकार लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *