त्रि-आयामी चित्रकला प्रतियोगिता में कन्या विद्यालय नादौन की निकिता प्रथम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। भारतीय कला संस्कृति के उत्थान और संरक्षण के लिए पूरे भारतवर्ष में कला उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रदेश, जिला और स्थानीय संस्कृति, लोकनृत्य, लोकगीत और चित्रकला आदि का प्रदर्शन छात्र-छात्राएं करते हैं। हिमाचल प्रदेश में भी खंड स्तर तक यह कला उत्सव विद्यालय स्तर तक मनाया जाता है।
इसी क्रम में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की होनहार छात्रा निकिता राज कौंडल ने भी त्रिआयामी चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। उसकी यह चित्रकला जिलास्तर पर प्रथम स्थान पर रही थी। इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए निकिता राज कौण्डल को विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप चंद जी के द्वारा ट्रॉफी और उपहार भेंट करके सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य पर नरेश मलोटिया शास्त्री, नरेंद्र सिंह ठाकुर, रमन कुमार और राकेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। छात्रा के मार्गदर्शक संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री ने बताया कि यह छात्रा चित्रकला में अतुलनीय प्रदर्शन करती है और विगत वर्ष भी अन्य चित्रकला प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर तक भाग ग्रहण कर चुकी है। यह छात्रा शिक्षा खण्ड नादौन के बीआरसी अनिल धीमान की अगुवाई में राज्य स्तरीय कला उत्सव में भी प्रदर्शन कर चुकी है। इस छात्रा को विद्यालय के संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर और कला अध्यापिका वनिता का सहयोग और मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *