चंबा के पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते सात मेडल  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष ठाकुर, चंबा/भरमौर चंबा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल का आयोजन बिलासपुर के कहलूर एथलेटिक स्टेडियम में 13, 14 दिसम्बर को आयोजित किया गया, जिसमें जिला चम्बा के चार पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें अजय कुमार ने 100 और 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता और 400 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया। योगराज ने 400 में गोल्ड और 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता। साहिल ने 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। वहीं इंदु शर्मा ने 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता। यह जानकारी जिला चंबा पैरास्पोर्ट्स के अध्यक्ष संजय अत्रि ने दी।

उन्होंने बताया कि जिला चंबा के लिए 7 मेडल आने से जिले में खुशी की लहर है। उन्होंने सभी खिलाडियों को बधाई दी और कहा कि ये बहुत बड़ी बात है कि पहली बार चंबा के लिए एक साथ 7 मेडल आए हैं और वरिष्ठ वर्ग में सभी जिलों के मुकाबले चंबा तीसरे स्थान पर रहा है। अत्री ने कहा अब चंबा भी धीरे-धीरे खेल के क्षेत्र में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और आने वाले समय में अगर इन खिलाड़ियों को सरकार और प्रशासन की तरफ से एक अच्छा मंच और सुविधा दी जाए  तो ये खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतररष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। इन दिव्यांग खिलाड़ियों के उपर जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन लगातार एक साल से कार्य कर रही है। आज उसी का नतीजा है कि जिला के लिए 7 मेडल आए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *