परीक्षा की आंसरशीट का मूल्यांकन न करने पर 152 अध्यापकों को नोटिस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा की आंसरशीट का मूल्यांकन न करने वाले अध्यापकों के खिलाफ स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कार्रवाई की है। बोर्ड ने बुधवार को 152 अध्यापकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इन अध्यापकों से एक सप्ताह के भीतर आंसरशीट कार्य में भाग नहीं लेने पर जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर बोर्ड इन अध्यापकों के खिलाफ आगामी कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशक को लिखेगा।

हालांकि पहले 300 से अधिक अध्यापकों को नोटिस जारी करने की बात कही जा रही थी, लेकिन बोर्ड ने संबंधित फाइल का रिव्यू करके 152 अध्यापकों को नोटिस जारी किए हैं। बोर्ड ने 4233 अध्यापकों की ड्यूटी आंसरशीट की चैकिंग के कार्य में लगाई थी। स्थल मूल्यांकन केंद्रों में 17 नवम्बर से पेपर चैकिंग का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कई शिक्षक मूल्यांकन कार्य में नहीं पहुंचे। वहीं बोर्ड के मुताबिक पेपर चैकिंग का कार्य जल्द पूर्ण हो जाएगा तथा उसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

2172 परीक्षा केंद्रों में हुई थी परीक्षा

मैट्रिक व 12वीं की टर्म-1 परीक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर-अक्तूबर माह में संचालित की गई। मैट्रिक की परीक्षाएं 15 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक तथा 12वीं की परीक्षाएं 15 सितम्बर से 6 अक्तूबर तक और एसओएस मिडल की परीक्षा 15 सितम्बर से 22 सितम्बर तक आयोजित हुई। टर्म-1 परीक्षाओं के लिए करीब 2172 परीक्षा केंद्र बनाए थे। मैट्रिक व प्लस टू की टर्म-1 परीक्षा में 201356 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 91387 और 12वीं की परीक्षा में 109969 परीक्षार्थी शामिल रहे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने कहा कि 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा की आंसरशीट के मूल्यांकन कार्य में भाग नहीं लेने पर 152 अध्यापकों को बोर्ड ने बुधवार को नोटिस जारी किए हैं। एक सप्ताह के भीतर इन अध्यापकों को अपना पक्ष रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *