आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसंबर। उत्तर रेलवे की ओर से क्रिसमस और नए साल से पहले शुरू की गई हिमदर्शन विस्ताडोम एक्सप्रेस ट्रेन 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ शिमला पहुंची। 16 दिसंबर से कालका शिमला हैरिटेज ट्रैक पर शुरू की गई स्पेशल ट्रेन 8 दिन बाद 96 सीटों के साथ पैक होकर बुधवार को शिमला पहुंची। रेलवे की पारदर्शी छत वाली हिमदर्शन विस्ताडोम एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने को सैलानी खास तवज्जो दे रहे हैं।
बुधवार सुबह 7: 00 बजे ट्रेन कालका से शिमला रवाना हुई और 11: 55 पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची। शिमला पहुंचे यात्री आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में सफर कर खासे उत्साहित दिखे। ट्रेन का एक ओर का किराया प्रति सीट 800 रुपये है। शिमला से ट्रेन 3 : 50 बजे कालका को रवाना हुई। ट्रेन में 6 फर्स्ट क्लास एसी पारदर्शी कोच और एक फर्स्ट क्लास सिटिंग कम लगेज कोच है। कालका से शिमला तक 96 किलोमीटर सफर तय करने में ट्रेन ने करीब 5 घंटे का समय लिया।