आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसम्बर। कोरोना के कहर के बाद गांवों में मेले जैसा माहौल बना हुआ है। गांवों के हर आंगन और गलियारों में ठीठुरती ठंड में आग के आनंद के साथ चुनावी चर्चाएं गरमाई हुई है। युवाओं का चुनाव में कूदना गांवों के विकास को देखते हुए एक अच्छा कदम बताया जा रहा है। युवा देश का भविष्य है और युवाओं की भागीदारी क्या गावों में विकास की लहर ला पाएगी? विकास की बात करने वाले सैंज घाटी के सिहण (शैंशर) गांव से संबंध रखने वाले समाज सेवी अजय बाटला ने भी देहुरिधार वार्ड नं० 1 से पंचायत समिति सदस्य के तौर पर अपनी दावेदारी पेश की है।
अजय बाटला अभी मात्र 21 वर्ष के है और गाँवों के विकास के लिए निरंतर कार्य करते आये है। पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है और लॉकडौन के दौरान युवाओं के लिए उड़ान जैसे प्रोजेक्ट की शुरुआत कर के विद्यार्थियों की सेवा की है। पंचायत स्तर पर महिला शक्तिकरण , पक्की सड़क का निर्माण , आवारा पशुओं के लिए गौशाला, पानी के टैंक व सिंचाई के लिये टैंको का निर्माण , लोकल टूरिज्म को बढ़ावा, विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा आदि अनेकों मुद्दों पर अजय पंचायती चुनाव लड़ रहे है। निश्चित तौर पर ऐसे सोच रखने वाले युवाओं की देश को जरूरत है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।