आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। सत्ता क्या पलटी जयराम के वक्त हुए बीते नौ माह के फैसलों की समीक्षा का फरमान जारी हो गया। जलशक्ति विभाग में टेंडर रोक दिए गए। ये निर्णय सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही दिन कामकाज संभालने के बाद लिए। इससे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आहत हुए और एक के बाद एक कर तीन ट्वीट कर दिए,ये बताने के लिए कि हमने पांच साल बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा की, कभी बदले की भावना से प्रदेश में कोई काम नहीं किया।
जयराम ठाकुर ने लिखा हमने कांग्रेस सरकार के किसी फैसले को नहीं पलटा, कोई विकास कार्य नहीं रोका, मगर अफसोस कि कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना के साथ काम करना शुरू कर दिया है। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पुल, सड़क, पेयजल योजना… इन सब कामों को लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम शुरू हो गया है जिसके लिए जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री सुक्खू ने जयराम सरकार के आखिरी नौ महीने के फैसलों पर लगाई रोक
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते कल ही सचिवालय पहुंचकर कामकाज संभाला था,शाम होते-होते जयराम सरकार के वक्त के फैसलों पर फरमान जारी कर दिए। इनमें नए संस्थान खोलने और अपग्रेड करने के फैसलों की समीक्षा की जाएगी और कुछ को डिनोटिफाई भी किया जाएगा। जयराम सरकार के कार्यकाल में अधिकारियों को दिया गया पुनर्रोजगार तुरंत प्रभाव से समाप्त करने का भी फैसला लिया है। हालांकि मेडिकल कॉलेजों को इससे अलग रखा गया है। वहीं जल शक्ति विभाग में पिछले 6 माह में हुए सभी टेंडरों को भी रद्द कर दिया है। यही नहीं निगमों बोर्डों की नियुक्तियों को भी तुरंत प्रभाव से कैंसिल करने के फरमान जारी कर दिए हैं। वहीं मौजूदा समय में सरकारी विभागों में चल रही भर्तियों पर भी रोक लगा दी है। सरकार पहले इन भर्ती प्रक्रियाओं को देखेगी और उनका आकलन करने के बाद ही यह भर्ती प्रक्रियाएं आगे चलेंगी।