आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धारकंडी। धारकंडी के राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के प्राचार्य डॉ. राकेश पठानिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है, इसलिए छात्र-छात्राओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने भी खेलकूद प्रतियोगिता के महत्व पर अपने विचार साँझा किए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार का विकास होता है। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार से सहायक आचार्य प्रोफेसर हाकम चंद उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरिणी के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यापक कमल नयन तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोह से रविन्द्र सिंह व रणजीत ने अदा की।
खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिसमें 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो तथा शॉट पुट इत्यादि प्रमुख रहीं। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में रिंकी देवी प्रथम व आरती द्वितीय तथा रीता तृतीय स्थान पर रही। वहीं लड़कों की 100 मीटर दौड़ में श्याम प्रथम, विशाल द्वितीय, तथा शुभम तृतीय स्थान पर रहा। लड़कियों की शॉटपुट प्रतियोगिता में रीता देवी प्रथम, मुस्कान द्वितीय तथा वंदना तृतीय स्थान पर रही। लड़कियों की लंबी कूद प्रतियोगिता में वंदना प्रथम, रीता देवी द्वितीय तथा पूजा देवी तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की लंबी कूद प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम, श्याम द्वितीय तथा विशाल तृतीय स्थान पर रहा। लड़कियों के डिस्कस थ्रो में रीता देवी प्रथम, अंजली देवी द्वितीय तथा दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के डिस्कस थ्रो में बॉबी राणा प्रथम, शुभम द्वितीय तथा अभिषेक तृतीय स्थान पर रहा।