आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। सोलन-राजगढ़ सम्पर्क मार्ग पर राजगढ़ शहर में वाईन शाप के पास आज एक बड़ा हादसा उस समय होते-होते ताल गया जब एक अनयंत्रित कार सड़क से नीचे जाकर एक दुकान में जा घूसी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है। सुबह-सुबह का समय होने के कारण दुकान बंद थी और लोगों का आवागमन नहीं था नहीं तो इस कार की चपेट में कोई भी आ सकता था।
यातायात प्रभारी राजगढ़ वेद प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पंहुचे और मौके का निरीक्षण किया। उनका कहना था कि यह हादसा उस समय पेश आया जब कार (एचआर 03 क्यू 6615) पंजाब से बडू साहिब की ओर जा रही थी कि अचानक राजगढ़ शहर में अनयंत्रित होकर वाईन शाप के पास सड़क से नीचे एक दुकान में जा घुसी। इस कार में तीन लोग सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं। कार को जेसीबी मशीन की मदद से निकाल दिया गया है।