आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे 154 में स्थित राजोल के एक निजी होटल में एसीसी सीमेंट के अधिकारियों द्वारा कारीगरों को निर्माण कला का ज्ञान देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तकनीकी हेड रोहित जैन ने उन्हें निर्माण संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसीसी गोल्ड सीमेंट में जल निरोधक गुण मौजूद हैं। यह रिसाव मुक्ति दिलाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भवनों में सीलन की समस्या आती है। इसके लंबे समय तक रहने से भवन खराब हो जाता है। एरिया इंचार्ज नितिन गुप्ता ने कहा कि एसीसी गोल्ड से निर्मित ढांचों में पानी अंदर नहीं जा पाता है और इससे घरों एवं अन्य निर्मित ढांचे टिकाऊ रहते हैं। एसीसी गोल्ड का प्रयोग सभी निर्माण कार्यो में किया जा सकता है। एसीसी के राजोल में मोजूद बिक्रेता संजय कुमार द्वारा जिला कांगड़ा के इंजीनियर जितेंद्र पाल सिंह की मोजुदगी में कारीगरों को भवन निर्माण में उपयोग की जाने बाली किटें वितरीत की।