आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 5.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम के एएसआई सुनील पटियाल को गुप्त सूचना मिली, जिस पर कांस्टेबल रविंदर कुमार और कांस्टेबल मनोज कुमार ने सिहवां के पास रात को नाका लगाया। इस दौरान करीब 7:40 बजे एक गाड़ी की नाके पर चेकिंग की गई तो गाड़ी के डैश बोर्ड से 5.26 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद हुई। जिस पर एक व्यक्ति शुभम कुमार, निवासी बागड़ू, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा के किलाफ केस एफआईआर 108/22 धारा 21, 25 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर आगमी तफ्तीश थाना शाहपुर में की जा रही है।
पिछले कई दिनों से देखने में आया है कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, फील्ड यूनिट कांगड़ा निरंतर नशे के सौदागरों पर लगाम लगा रही है। इस टीम के प्रयासों से कितने घरों के चिराग नशे के चपेट में आने से बचे हैं या हिमाचल के युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं।