छात्रों से नहर की सफाई करवाना पड़ा महंगा, स्कूल को अब भरना होगा 25 हजार रुपए जुर्माना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 लुधियाना (पंजाब)। पंजाब के लुधियाना के सराभा नगर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सिधवां नहर में सफाई की। अब इसका खामियाजा स्कूल को भुगतना पड़ेगा। दरअसल, नगर निगम ने अब 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। बच्चों ने सफाई अभियान के तहत कूड़ा-इकट्ठा किया और वहां से खंडित मूर्तियों को भी कूड़े में ही रखकर आग लगा दी। जब यह मामला नगर निगम के संज्ञान में आया तो स्कूल प्रबंधकों पर 25 हजार रुपये का चालान काटकर जुर्माना लगा दिया गया।

नगर निगम ने तर्क दिया कि बिना किसी की इजाजत के स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों को नहर में उतार दिया। नगर निगम का तर्क है कि कूड़ा जलाना कानूनी जुर्म है और एनजीटी के आदेश का उल्लंघन है। यही वजह है कि जुर्माना लगाया गया है। कुछ समय से सिधवां नहर की तस्वीरें वायरल हो रहीं। नहर में काफी कूड़ा है। इसी को देख सराभा नगर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों ने अपनी तरफ से नहर को साफ करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने बिना प्रशासन को सूचना दिए नहर में बच्चों को उतार दिया और सफाई अभियान छेड़ दिया। हालांकि स्कूली बच्चों ने अच्छे तरीके से नहर में सफाई की और कूड़ा एक जगह इकट्ठा कर आग लगा दी। मामला नगर निगम के ध्यान में आया तो नगर निगम ने भी तुरंत एक्शन लिया और स्कूल प्रबंधकों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया।

नगर निगम कमिश्नर डॉ. शेना अग्रवाल ने कहा कि कूड़ा जलाना एक गैर-कानूनी गतिविधि है और एनजीटी ने पिछले समय इस संबंध में गंभीर नोटिस लिया है। नगर निगम ने स्कूल को 25 हजार रुपये का चालान जारी किया है और साथ ही स्टाफ को भी चौकसी बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *