आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आज बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
वहीं, शिमला व आसपास भागों में भी आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं। उधर, कल से छह दिनों तक प्रदेश के सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 3 से 8 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिले के कुछ भागों में 4 दिसंबर तक धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।