आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। शिव शक्ति युवक मंडल कवाली टटोह ने आज एड्स दिवस के मौके पर स्थानीय लोगों को जागरूक किया, जिसमें फीमले हेल्थ वर्कर निशा शर्मा, सीएचओ मनीषा संध्या, आँगनबाड़ी मैडम कुंता देवी ने संयुक्त रूप से लोगों को एड्स की जानकारी और बचाव के तरीके साझा किए।
इस अवसर पर युवक मंडल के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने बताया कि हर साल 1 दिसंबर को दुनिया भर में ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया जाता है। यह एचआईवी से संक्रमित लोगों के लिए समर्थन दिखाने और इस बीमारी से जान गंवाने वाले रोगियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। साल 1988 में विश्व एड्स दिवस को पहले इंटरनेशनल हेल्थ डे के रूप में मनाना शुरू किया गया। यह दिन एचआईवी टेस्टिंग, रोकथाम और देखभाल लोगों को विश्व स्तर पर खुद को एक साथ जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के बारे में है।
इस मौके पर युवक मंडल के उप-प्रधान अमन ठाकुर सहित संजी देवी डिंपल, रजनी, वंदना, कांता और बीना आदि स्थानीय लोगों ने भाग लिया।