आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की रोवर रेंजर इकाई द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए वीरवार को एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटिका का मंचन महाविद्यालय परिसर में रोवर लीडर हरीश कुमार एंव रेंजर लीडर आशा शर्मा के दिशा-निर्देश में किया गया।
यह नाटिका विश्व एड्स दिवस 2022 की थीम है एक्युलाइज यानी समानता पर प्रस्तुत की गई है। इस अवसर प्राचार्य राकेश पठानिया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एचआईवी/एड्स एक जानलेवा बीमारी है, जिसका अब तक कोई इलाज नहीं है। एचआईवी से संक्रमित होने वाला पीड़ित जीवनभर के लिए इस वायरस से ग्रसित हो जाता है। हालांकि विशेषज्ञों ने एचआईवी से बचने के कुछ उपाय बताएं हैं। वहीं एड्स रोगी के लिए कुछ दवाएं भी हैं, जिसके माध्यम से रोग की जटिलता को कम किया जा सकता है। एड्स को लेकर कई सारे मिथक और गलत जानकारियां भी व्याप्त हैं, जिसे दूर करने और एचआईवी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दौरान लोगों को जानकारी दी जाती है कि एड्स को लेकर बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।