आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। पुलिस जिला बद्दी में गुमशुदा व्यक्तियों, महिलाओं व बच्चों की तलाश के लिए सात दिन तक एक विषेश अभियान “ऑपरेशन तलाश” चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत गठित विभिन्न पुलिस दलों द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश की गई। ऑपरेशन तलाश के दौरान 7 दिनों में कुल 42 व्यक्तियों को तलाश कर ढूंढा गया और उन्हें सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया, जिसमें 26 महिलाएँ, 15 पुरूष और 1 बच्ची शामिल हैं।
इस प्रशंसनीय कार्य के लिए मोहित चावला, भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक बद्दी ने उप-पुलिस अधीक्षक बद्दी व पुलिस दलों को प्रोत्साहित किया। भविष्य में भी पुलिस जिला बद्दी के समस्त पुलिस थानों व चौकियों के अंतर्गत गठित उपरोक्त पुलिस दलों द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों, महिलाओं व बच्चों की तलाश के लिए “ऑपरेशन तलाश” को जारी रखा जाएगा।