आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)
23 दिसंबर: सरकार के आदेशों की अनुपालना करते हुए स्वास्थ्य विभाग कांगू के कर्मियों ने कांगू के व्यापारियों के कोरोना सैम्पल लिये। डॉ हिमानी राणा की अगुवाई में सैम्पल कलेक्शन टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों सविता, जगमोहन सिंह, राकेश कुमार, रविन्द्र कुमार के साथ मिलकर लगभग 150 व्यापारियों की आरटीपीसीआर सैम्पलिंग की गई।
डॉक्टर हिमानी राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार क्षेत्र के सभी व्यापारियों को अपनी कोरोना जांच करवाना अनिवार्य है । व्यापारी वर्ग को इससे डरना नही चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी एकत्रित सैम्पलों को डॉ राधाकृष्ण मेडिकल कालेज व हास्पिटल हमीरपुर में जांच के लिए भेजा जाएगा तथा पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में रखा जाएगा तथा ज्यादा स्थिति गंभीर लक्षण होने पर कोविड सेंटर भेजा जाएगा। वहीं, व्यापार मंडल के सदस्यों राजिंदर कटोच, राकेश कालिया, मिलाप चन्द, रमेश चंद, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, पूर्ण जसवाल आदि ने कहा कि प्रसाशन के आदेशों की व्यापारी वर्ग पूरी तरह से पालन कर रहा है ।