आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, चंबा। चंबा के ऐतिहासिक चौगान को रखरखाव से संबंधित कार्यों और इसे हरा-भरा बनाए रखने को लेकर 1 दिसंबर से सभी गतिविधियों के आयोजन के लिए बंद कर दिया जाएगा।
उपायुक्त डीसी राणा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर 2022 से लेकर ज़िला मुख्यालय स्थित चौगान नंबर -1 को 14 अप्रैल 2023 तक बंद रखा जाएगा। चौगान में अब किसी भी तरह की गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा।
गौरतलब है कि चंबा के ऐतिहासिक चौगान को हर साल सर्दियों के सीजन के दौरान हर तरह की गतिविधि के लिए बंद रखा जाता है, ताकि चौगान का रखरखाव सुनिश्चित हो और इसे फिर से हरा-भरा बनाया जा सके। उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से सहयोग का आह्वान भी किया है।