आवाज़ ए हिमाचल
तीसा (चम्बा): चम्बा जिले के उपमंडल चुराह की सनवाल पंचायत के रूपाणी धार के जंगल में एक युवक का शव बरामद हुआ। शव की पहचान योगेश कुमार (28) पुत्र माधो राम गांव बिल्ला डाकघर कंधवारा तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में हुई। सनवाल पंचायत के मक्कन गांव के लोग वीरवार को रूपाणी धार पर सूखी लकड़ी लेने गए थे। वहीं इस दौरान वे शव को देखकर स्तब्ध रह गए। लोगों ने इसकी जानकारी पूर्व जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान कर्म चंद को दी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना तीसा को दी। सूचना मिलते ही थाना तीसा की टीम ने सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत की अगुवाई में मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक के भाई ने मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान दर्ज किए।
मृतक के भाइयों ने बताया कि जोगेश कुमार पिछले काफी दिनों से घर से लापता था और इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना किहार में दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही वे अपने स्तर पर भी तलाश कर रहे थे किन्तु उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। उन्होंने बताया कि योगेश का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मृतक के भाइयों के बयान के आधार पर पुलिस ने 174 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी तीसा मनोज कौंडल ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।