आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सामुदायिक संग्रहण कार्यशाला का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में शिक्षा खंड सदर की 107 पाठशालाओं ने भाग लिया, जिनमे 80 प्राइमरी तथा 27 अप्पर प्राइमरी पाठशालाए शामिल हैं।
इस कार्यशाला का शुभारम्भ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके लिया, जबकि इसका समापन जिला परियोजना अधिकारी एवं डाईट प्रधानाचार्य दीप चंद गौतम ने किया। इस कार्यशाला में शिक्षा खंड सदर की 107 पाठशालाओं के दो- दो एसएमसी पदाधिकारी व एक-एक शिक्षक ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान एसएमसी की कार्यप्रणाली, फिट इंडिया मूमेंट, विद्यान्जली कार्यक्रम, नेशनल एजुकेशन पोलिसी, एमडीएम, शिक्षा संवाद, बच्चों की ऑनलाइन गेम को रोकने, स्कूल डेवलपमेंट प्लान, स्वच्छ भारत अभियान, वोकेशनल एजुकेशन, राईट तो एजुकेशन, नशा निवारण इत्यादि विषयों पर सम्पूर्ण जानकारी दी गई। उपरोक्त विषयों पर डाईट के प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी दीप चंद गोतम, डाईट जुखाला के उपप्रधानाचार्य कुलदीप कुमार, जुखाला की सीएचटी नीलम वर्मा, डाईट के प्रवक्ता डा. पुष्प राज, सोम दत्त कालिया तथा राकेश संधू ने विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि विद्यान्जली कार्यक्रम के बारे में स्थानीय लोगों को बताएं ताकि पाठशाला व पाठशाला में पढ़ने वाले छात्रों को इसका फायद या अन्य किसी भी क्षेत्र में जिसका वह व्यक्ति विशेषग्य हो। जैसे कोई व्यक्ति इलेक्ट्रीशियन , प्लंबर, मिस्त्री इत्यादि कुछ भी हो वह अपनी निशुल्क सेवाएं विद्यालय को दे सकता है, जिससे जहाँ विद्यालय का विकास होगा और वहीं शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को इसका फायदा होगा। ऐसे ही किसी व्यक्ति ने शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई की हो तो वह निशुल्क बच्चों को पढ़ा सकता है। अगर कोई योगा में एक्सपर्ट है तो वह स्कूल के बच्चों को योगा सिखा सकता है। राईट तो एजुकेशन के तहत 14 वर्ष तक के सभी बच्चो को शिक्षा प्रदान करनी है इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
इस दौरान प्राइमरी के सदर खंड समन्यवक व विद्यालय विकास योजना के प्रभारी राजू राम शर्मा तथा उप्पर प्राइमरी सदर खंड समन्यवक दिनेश कुमार ने भी उपस्थित लोगो को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला से शिक्षा ग्रहण कर चुके लोगों को भी सम्मानित किया गया, जिनमे भारतीय सेना के सेवा निवृत कैप्टन सुरेन्द्र कुमार, विद्युत विभाग से सेवानिवृत जेई रतन लाल, सेवा निवृत पंचायत अधिकारी बोहरा राम, भारतीय सेना से सेवा निवृत तथा सेवा निवृत जेबीटी शिक्षक कृष्ण लाल ठाकुर, एसबीआई बैंक से सेवानिवृत शाखा प्रबंधक पदम देव शर्मा, सेवानिवृत सीएचटी दीप राम शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इसी पाठशाला के छात्र विनोद कश्यप, नरेंद्र कुमार इत्यादि को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 लोगो ने भाग लिया।