आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के छात्रों ने भारत स्काउट एव गाइड्स के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य विश्वजीत ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश राज्य मुख्यालय द्वारा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयारी शिविर का आयोजन 17 से 21 नवंबर तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर, जिला मंडी में आयोजित किया गया।
इस तैयारी शिविर में राजकीय महाविद्यालय शाहपुर से 6 रोवर्स लज्जत कुमार, राहुल, नितिन, अंकुश, सुमित, योगेश तथा 4 रेंजर्स सुमन, सुरेखा, रिया चौहान, सलोनी ने भाग लिया, जिसमें पांच दिन ड्रिल एवम मार्चिंग के विभिन्न मापदंडों को देखते हुए राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के रोवर लज्जत कुमार और रोवर राहुल को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुना गया है, जो अगले वर्ष शिमला में होने जा रही राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे।
महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. विश्वजीत ने रोवर लीडर हरीश कुमार एवं रेंजर लीडर आशा शर्मा को रोवर्स के चयन के लिए बधाई दी।