आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में बुधवार को साइबर क्लब द्वारा साइबर जागरुकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अतुल आचार्य (समन्वयक, साइबर क्लब) ने साइबर जागरुकता दिवस की जरूरता और उपयोगिता पर संक्षिप्त जानकारी दी।
तत्पश्चात् साइबर दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ. मीनाक्षी महाजन (उप निदेशक, फोरेंसिक लैब धर्मशाला ) ने साइबर सुरक्षा पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को आजकल होने वाले विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में अवगत कराया। डॉ. मीनाक्षी ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बहुत ही सावधानी से प्रयोग करने का सुझाव दिया तथा अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर समझा ना करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रो आरती वर्मा ने डॉ. मीनाक्षी महाजन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के सदस्य डॉ. पूजा चौधरी एवं प्रो. मनोज कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।