ज्वालामुखी में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग, प्रवक्ता बिंदिया ठाकुर व प्रियंका शर्मा के मार्गदर्शन में पाई उपलब्धि
आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, धर्मशाला। सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदल के चार स्टूडेंट्स जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के चार ईवेंटस में भाग लेंगे। अहम यह है कि यह छात्र ज़िला स्तर पर धर्मशाला उपमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस पाठशाला के स्टूडेंट्स ने उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में चार स्थानों पर अपना कब्जा जमाया है। इनमें सीनियर सेकेंडरी वर्ग की साइंस एक्टिविटी में पाठशाला के ऑर्यन और इसी वर्ग के मेथेमेटिक्स ऑलंपियाड में अनिकेत ने पहला स्थान झटका कर स्कूल का नाम रोशन किया। इसी तरह साइंस मॉडल में स्कूल के आयुष और मेथेमेटिक्स ऑलंपियाड जूनियर वर्ग में शिवम दूसरा स्थान हासिल किया है। लिहाजा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदल के लिए यह पहला मौका है, जब उपमंडल स्तर के आयोजन में यहां के स्टूडेंट्स ने एक साथ चार ट्रॉफियों पर अपना कब्जा जमाया हो। स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन व अध्यापकों में भी खुशी का माहौल है।
बता दें कि हाल ही में उपमंडलीय स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल टंग-नरवाणा में किया गया था। इस आयोजन में 50 के करीब विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिनमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदल की ओर से भौतिक विज्ञान विषय की प्रवक्ता बिंदिया ठाकुर और रसायन विज्ञान की प्रवक्ता प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में बच्चों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। लिहाजा चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के चार ईवेंटस में से दो में पाठशाला के बच्चों ने प्रथम और दो में द्वितीय स्थान हासिल किया है। उपमंडल स्तर पर दमदार प्रदर्शन की बदौलत अब यह स्टूडेंट्स ज्वालामुखी में होने वाली जिला स्तरीय चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में हिस्सा लेंगे।
उधर, प्रतिभागी बच्चों का कहना है कि पाठशाला की प्रवक्ता बिंदिया ठाकुर और प्रियंका शर्मा के मार्गदर्शन की बदौलत वह पाठशाला के लिए कुछ बेहतर करने में काबिल बने हुए है। उन्होंने कहा कि दोनों शिक्षिकाओं का उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा और इसी के चलते वह चार इवेंटस में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए है।
इधर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदल की प्रधानाचार्या सुमन चौधरी का कहना है कि पाठशाला के लिए यह गर्व की बात है कि उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्थान हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि पाठशाला के लिए यह पहला मौका है, जब एक साथ चार ईवेंटस में यहां के बच्चों ने अपने हुनर दिखाकर अपना दबदबा कायम किया है। उन्होंने विजेता बच्चों और स्टॉफ के सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। साथ ही जिला स्तरीय आयोजन में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए शुभकामनाएं दी है।