धर्मशाला कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

 आवाज़ ए हिमाचल 

तरसेम जरियाल, धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक डाॅ. खुशहाल चंद शर्मा IPS ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  मुख्य अतिथि महोदय ने छात्रों को खेलों का महत्व बताते सर्वांगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण बताया। इसके साथ ही तन्मयता से जीवन के हर क्षेत्र में आगे रहने के लिए छात्रों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने ध्वजारोहण करते हुए एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 1500 मीटर दौड़ (मैन) फाइनल में राकेश कुमार, समीर, अमन कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंद्रह सौ मीटर फाइनल में भोली BA द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, मीना ठाकुर बीए. प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं शबनम धीमान बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर (men) फाइनल में अभिषेक कुमार, नीरज, रोहित कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर फाइनल में महक, मीना, शबनम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट में नेहा ठाकुर, काजल मीणा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके साथ ही शॉट पुट (men) में कने, पुनीत और मनीष ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। लॉन्ग जंप में महक ने प्रथम, कृतिका ने द्वितीय और मीना ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर (men) में अकृत, अवंतिक एवं अपूर्व ने पहला, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जंप ( महिला वर्ग) में महक, कृतिका और चांदनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जंप (पुरुष वर्ग) में साहिल कौशल ने प्रथम, सुशांत राणा ने द्वितीय और अभय शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले रेस और रस्साकशी का भी आयोजन किया गया। महिला वर्ग में महक को एवं पुरुष वर्ग में अकृत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एनपी गुलेरिया जिला युवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान महाविद्यालय का शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *